अभी अभीः कच्‍चा तेल महंगा होते ही यूपी में बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें

Abhi Abhi: Petrol-diesel prices increase in UP as soon as crude oil becomes expensive, know before filling the tank
Abhi Abhi: Petrol-diesel prices increase in UP as soon as crude oil becomes expensive, know before filling the tank
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान उछाल दिखा है, जिसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह यूपी के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. देश के चारों महानगरों में भी आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के अनुसार, आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल का भाव 7 पैसे चढ़कर 96.76 रुपये लीटर और डीजल का भाव 7 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 33 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम आज 21 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये लीटर और डीजल 20 पैसे बढ़कर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया है.

अगर कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी बदलाव हुआ है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 93.14 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट उछाल के साथ 85.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.