साल भर जमकर चलाएंगे एसी-गीजर, 25 साल तक फ्री बिजली देगी सरकार! यह है तरीका

AC-Geyser will run fiercely throughout the year, the government will give free electricity for 25 years! this is the way
AC-Geyser will run fiercely throughout the year, the government will give free electricity for 25 years! this is the way
इस खबर को शेयर करें

Solar Panel Subsidy: बढ़ते बिजली बिलों से हर कोई परेशान है. इसे लेकर देश में जबरदस्त राजनीति भी चल रही है. आम आदमी पार्टी जहां 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के वादे के साथ दांव खेल रही है. वहीं बीजेपी समेत कई पार्टियां इसके विरोध में हैं. लेकिन आज हम आपको बिजली बचाने का ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 25 साल तक कोई बिल नहीं देना होगा. आप चाहे कितना ही हीजर, गीजर या एसी चलाएं. आपका बिल जीरो ही आएगा. आइए जानते हैं कि फ्री बिजली (Electricity Saving Tips) वाली सरकार की वह योजना कौन सी है.

खर्च आएगा केवल 72 हजार रुपये

असल में देश में बिजली की कमी को देखते हुए सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए सरकार ने एक योजना घोषित की है, जिसके तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार आपको 40 फीसदी की सब्सिडी (Solar Panel Subsidy) देगी. फिलहाल इस तरह का सोलर पैनल सेट लगवाने का खर्च 1 लाख 20 हजार रुपये आता है. सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की छूट मिलने के बाद उसकी लागत घटकर केवल 72 हजार रुपये रह जाती है. इस प्रकार का पैनल करीब 25 साल तक चलता है. यानी केवल 72 हजार रुपये लगाकर आप 25 साल तक बिजली बिल से फ्री हो सकते हैं.

एक साथ चला सकते हैं इतनी चीजें

एक्सपर्टों के मुताबिक इस तरह के सोलर पैनल (Solar Panel) सेट को 4 सोलर पैनल को एक साथ जोड़कर बनाया जाता है. इससे 2 किलोवाट तक बिजली आसानी से बन जाती है. यानी कि आपकी छत पर लगे सोलर पैनल से रोजाना करीब 7-8 यूनिट बिजली पैदा की जा सकती है. जिससे आप एसी, गीजीर, हीटर, टीवी, 3 पंखे, 6 लाइट और पानी की मोटर आसानी से चला सकते हैं. यानी एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद केवल फायदा ही फायदा होना है.

जान लें अप्लाई करने का तरीका

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Apply for solar rooftop पर बटन दबाना होगा. वहां पर एक पेज खुल जाएगा. फिर आपको अपने राज्य के हिसाब से सब्सिडी फॉर्म भरना होगा. करीब 30 दिनों के बाद बिजली आपूर्ति कंपनी यानी कि डिस्कॉम उस सब्सिडी की रकम को आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा.