
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
Cobra Fight Video: आपने सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई सारे वीडियो देखे होंगे. सांपों को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है. सांप एक ऐसा जीव है, जिसके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है. अधिकतर लोग सांप को देखकर ही भाग खड़े होते हैं. सांपों में सबसे खतरनाक किंग कोबरा माने जाते हैं. कई बार ये आपस में भी लड़ने से परहेज नहीं करते. इन दिनों सोशल मीडिया पर किंग कोबरा की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
आपस में भिड़े कई किंग कोबरा
इस वीडियो में कई किंग कोबरा एक छोटे से पेड़ पर चढ़ने के लिए एक-दूसे से भिड़ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ऐसा वीडियो शायद ही आपने इससे पहले कभी देखा होगा. वीडियो में जिस तरह कई किंग कोबरा एक साथ दिख रहे हैं वैसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता. वीडियो को इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में छोटा सा पेड़ दिख रहा है. इस पेड़ की टहनी पर कब्जा जमाने के लिए कई सारे किंग कोबरा भिड़ते नजर आ रहे हैं. आप देख सकते हैं कि ये सभी किंग कोबरा एक दूसरे के ऊपर लिपट-चिपट रहे हैं. इस दौरान वह एक-दूसरे से लड़ते भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह हैरतअंगेज नजारा आते ही तेजी से वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस नजारे को देखकर हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
देखें वीडियो-
https://zeenews.india.com/hindi/off-beat/when-dozens-of-cobras-clashed-to-climb-the-tree-watch-shocking-video/1184510