देश की Bajaj CT से लेकर Platina तक सब बाइक हो गईं महंगी, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : अप्रैल महीने की शुरूआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने किफायती कम्यूटर बाइक्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसके साथ ही देश की सबसे सस्ती बाइक Bajaj CT100 से लेकर Platina तक सभी बाइक्स महंगी हो गई हैँ जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने इन बाइक्स की कीमत में 750 से रुपये से लेकर 1,700 रुपये तक का इजाफा किया है। सबसे पहले कंपनी की एंट्री लेवल बाइक CT100 की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत में 1,498 रुपये तक का इजाफा किया है, जिसके बाद इसकी कीमत 49,152 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है।

bajaj ct 110
इसके अलावा सीटी रेंज में एक अन्य मॉडल CT 110 भी शामिल हैं, जो कि दो वेरिएंट्स एलॉय और एलॉय एक्स के साथ आता है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की कीमत में क्रमश: 1,696 रुपये और 1,356 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद Alloy वेरिएंट की कीमत 53,498 रुपये और Alloy X वेरिंएंट की कीमत 55,494 रुपये हो गई है।

कैसी हैं बाइक्स:
CT 100 में कंपनी ने नए BS6 मानक वाले 102cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। ये देश की सबसे सस्ती बाइक है इसका माइलेज भी बेहद शानदार है। सामान्य तौर पर ये बाइक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

वहीं CT 110 में कंपनी ने 115.45cc की क्षमता का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि अधिकतम 8.4bhp की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन फोर स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक में 10.5 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 118 किलोग्राम है।

bajaj platina
Bajaj Platina: कंपनी ने अपने प्लैटिना रेंज की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। Platina 100 बाजार में कुल दो वेरिएंट्स में आता है, जिसमें ड्रम और एलॉय वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में 749 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इनकी कीमत क्रमश: 52,915 रुपये और 54,669 रुपये हो गई है। इसके अलावा Platina 110 ES की कीमत में 1,504 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमत 67,424 रुपये हो गई है, वहीं Platina 110 H-Gear मॉडल की कीमत अब 63,424 रुपये तय की गई है। यहां पर सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।