मुजफ्फरनगर में आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित

Apprentice fair organized at ITI in Muzaffarnagar
Apprentice fair organized at ITI in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बृहस्पतिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ रोड मुजफ्फरनगर पर अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कहा कि आपको अवसर मिल रहा है इसका लाभ उठायें। विशिष्ट अतिथि विपुल भटनागर ने सभी छात्रों को मन लगा कर अप्रेंटिस करने को कहा जिससे आपको उसी फ़ैक्टरी में कार्य करने का मौक़ा मिले व कहा कि अपना खुद का व्यवसाय करने का भी सोचना चाहिए। कुशपुरी ने कहा सरकार की अनेकों योजनाएं आज उपलब्ध हैं। उनका लाभ ले कर अपने व देश के भविष्य को आपको उज्ज्वल करना है।

अप्रेंटिस मेले में सी.डी.ओ आलोक यादव जी ने सभी छात्रों को शुभकामनाये दी मेले में प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ कुश पुरी, आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर व सचिव मनीष भाटिया सह सचिव पंकज जैन उपाध्यक्ष , अमित जैन अनुज जी परमहँस मौर्य ज़िला उद्योग केंद्र , रोहिताश पाल ज़िला उपाध्यक्ष भाजपा एवं आईआईए के अनेक पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। संचालन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज कुमार दूबे ने किया व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सातसौ के लक्ष्य के सापेक्ष उद्योगों द्वारा इस मेले में 825 से अधिक रिक्तियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए है जिसका लाभ प्रशिक्षु छात्र उठा सकेंगे इस अवसर पर मुज़फ़्फ़रनगर से विधायक व इसी विभाग के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लखनऊ से शुभकामना संदेश छात्रों के लिए भेजा जिसे पढ़ कर सुनाया गया। विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया।