Bank Alert: इन बैंकों के ग्राहकों को लगेगा तगड़ा झटका, अब देना होगा ज्यादा सर्विस चार्ज

Bank Alert: Customers of these banks will get a big shock, now they will have to pay more service charge
Bank Alert: Customers of these banks will get a big shock, now they will have to pay more service charge
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली : Bank Alert: अगर आपका खाता इन दो निजी बैंकों में है तो सावधान हो जाएं. क्योंकि एक्सिस और कैनरा बैंक इसी माह अपने सर्विस चार्ज में इजाफा करने वाले हैं. इसका मसौदा तैयार हो चुका है. जानकारी के मुताबिक इस बार आरबीआई ने रेपो रेट में कोई इजाफा नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद भी कैनरा और एक्सिस बैंक ने अपने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी के संकेत दे दिये हैं. आपको बता दें कि कैनरा बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट और नॉन-बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट में वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन्स में बदलाव किया है.

ये लगेगा चार्जेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैनरा बैंक के खाताधारक यदि दूसरे बैंक में पैसे ट्रैंसफर करते हैं तो प्रति ट्रांजेक्शन पर 30 रुपए प्लस जीएसटी चार्जेज लगेंगे. वहीं ऐसे में गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन 6 रुपए का जीएसटी चार्ज किया जाएगा. वहीं कहीं-कहीं कैनरा बैंक इन ट्राजेक्शन के चार्जेज में कुछ कटौती करते हुए 25 रुपए तक देगा. एक्सिस बैंक की अगर बात करें तो सैलरी और सेविंग्स अकाउंट वालों के लिए सर्विस चार्जेज में बदलाव किया है. इनमें एवरेज बैलेंस की जरूरत, मिनिमम एवरेज बैलेंस को नहीं रखने, फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट, डीडी एश्यूएंस फी आदि में बदलाव किया गया है.

मिनिमम बैलेंस में बदलाव
आपको बता दे कि अभी तक एक्सिस बैंक के अकाउंट में तिमही 75 हजार रुपए मेंटेन रखने होते थे. लेकिन अब इसे प्रतिमाह कर दिया गया है. यानि 75000 रुपए मासिक बैलेंस मेंटेन रखना अनिवार्य है.. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सरकारी क्षेत्र का दूसरा बड़ा बैंक पीएनबी भी RTGS और NEFT चार्जेज में बढ़ोतरी कर चुका है.