कल से लगातार देशभर में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर ले तैयारी

Banks will remain closed for 3 consecutive days across the country from tomorrow, prepare
Banks will remain closed for 3 consecutive days across the country from tomorrow, prepare
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Bank Holiday September 2021: सितंबर महीने में बैंक की कई छुट्टियां लगी हैं. कई त्योहारों के इस महीने आने से छुट्टियों की संख्या बढ़ी है. पहले 8 सितंबर से देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार 5 दिन छुट्टियां रहीं. अब इसी क्रम में कल यानी 19 सितंबर से लगातार 3 दिन छुट्टी रहेगी. इस महीने कुल 12 छुट्टियां पड़ेंगी. इसलिए बैंकिंग सेक्टर से जुड़े काम करने के पहले ये जान लें कि इस महीने कब और कहां बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं इस महीने किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद हैं.

लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के अनुसार, ‘सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं. लेकिन देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती हैं. इनमें से कुछ राज्य विशेष छुट्टियां भी होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक ऑफ भी मिलेगा. लेकिन इसके बाद भी कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश बैंक हॉलीडे के दिन पड़ रहा है. तो बैंक से जुड़े कम करने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें. साथ ही आपको बता दें कि19 सितंबर यानी कल से लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर- रविवार

ऑनलाइन बैंकिग नहीं होगी बाधित
हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के कामकाज प्रभावित नहीं होंगे. मतलब ये कि ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. वे रोजाना की तरह ही फंड ट्रांसफर आदि कर सकेंगे.