Credit Card का इस्तेमाल करते हो तो रहें सावधान! इन लापरवाही से लग सकता है चूना

Be careful if you use a credit card! These carelessness can lead to lime
Be careful if you use a credit card! These carelessness can lead to lime
इस खबर को शेयर करें

Credit Card Payment: आज के वक्त में लोग ऑनलाइन पेमेंट को काफी तवज्जो देते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के जरिए लोग आसानी से भुगतान कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन पेमेंट के कई माध्यम है. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. हालांकि इनमें क्रेडिट कार्ड के कई कई अन्य फायदे भी हैं. क्रेडिट कार्ड के जरिए लोग किसी चीज का भुगतान पहले कर सकते हैं और बाद में तय तारीख के हिसाब से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि कुछ लापरवाही के कारण क्रेडिट कार्ड के जरिए कई बार लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है.

Draupadi Murmu की कुंडली में था राजयोग, लिखा था…

बरतें सावधानी
दरअसल, आज के वक्त में काफी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. अगर क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ लापरवाही बरती गई तो आपको चूना भी लग सकता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि किसी तरह के नुकसान से बचा जा सके.

शख्स ने सबके सामने की गन्दी हरकत, Priyanka Chopra ने जडा थप्पड़

इनका रखें ध्यान
– क्रेडिट कार्ड किसी को भी न दें. हमेशा अपने पास रखें.
– अलर्ट्स और क्रेडिट कार्ड के मंथली स्टेटमेंट को ध्यान से पढ़ें.
– किसी भी संदिग्ध वेबसाइट और ऐप पर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें.
– अगर आपका कार्ड चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें.

Urfi Javed को पारदर्शी कपड़े में देख मच गया बवाल, बेकाबू हुई भीड़

– क्रेडिट कार्ड का पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.
– क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहें. कम से कम 6 महीने में एक बार तो अपने क्रेडिट कार्ड का पिन जरूर बदल लें.
– किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, जो ये दावा करते हों कि वो लिंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से भेजा गया है.