हिमाचल में पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अब तक 10.60 करोड़ की ड्रग्स और शराब जब्त

Big action by Police-Excise Department in Himachal, drugs and liquor worth Rs 10.60 crore seized so far
Big action by Police-Excise Department in Himachal, drugs and liquor worth Rs 10.60 crore seized so far
इस खबर को शेयर करें

शिमला | Himachal Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. 16 मार्च को देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के बाद कार्रवाई में तेजी लाई है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों की कार्रवाई जारी है. इन विभागों की ओर से 10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं. राज्य कर एवं आबकारी के साथ पुलिस विभाग ने 7.59 करोड़ रुपये मूल्य की 5.28 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की.

चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब तक 75.70 लाख रुपये की 37.85 किलोग्राम चरस, 1.34 करोड़ रुपये कीमत की 1.91 किलोग्राम हेरोइन और 29.18 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है. अब तक लगभग 6.85 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं. जिला कांगड़ा में एक बड़े अभियान के तहत राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ साझा अभियान में इंदौरा तहसील के मंड क्षेत्र के तीन गांव गग्वाल, उलेहरियां और त्योरा में छापेमारी कर 1.01 लाख लीटर लाहन जब्त की, जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है.

अभी तक 889 मामले दर्ज

एनडीपीएस एक्ट के तहत बद्दी में 11, बिलासपुर में 26, चंबा में 9, हमीरपुर में 9, कांगड़ा में 11, नूरपुर में 9, किन्नौर में 12, कुल्लू में 47, मंडी में 32, शिमला में 31, सिरमौर में 14, सोलन में 6 और ऊना में 17 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा एक्साइज एक्ट के तहत बद्दी में 35, बिलासपुर में 43, चंबा में 83, हमीरपुर में 18, कांगड़ा में 83, नूरपुर में 54, किन्नौर में 47, कुल्लू में 49, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 88 शिमला में 69, सिरमौर में 30, सोलन में 22 और ऊना में 23 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

सख्ती से हो रहा आचार संहिता का पालन

हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है. प्रदेश में अभी तक कुल 1 लाख 403 लाइसेंसधारी शस्त्रधारकों में से अब तक 70 हजार 343 शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं. अब तक 3 हजार 278 हथियारों को रद्द या जब्त किया गया.