यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, जाने ताजा अपडेट

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. यूपी बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी होने की तारीख जारी कर सकता है. आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के नतीजे 2021 घोषित होने के साथ ही यूपी बोर्ड के 56 लाख से ज्यादा छात्रों की उत्सुकता बढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी बोर्ड को 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने का आदेश दिया है. कोर्ट से तय तारीख में महज चार दिन बाकी हैं, लेकिन यूपी बोर्ड यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2021 की तारीख नहीं बता पाया है.

UP Board Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब 10वीं वाले 10वी रिजल्ट और 12वीं वाले 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.

56 लाख छात्र रजिस्टर्ड
कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई. सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था. इस साल उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 56 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 29,94,312 कक्षा 10 के छात्रों और 26,10,316 कक्षा 12 के छात्रों को इस साल बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किया गया है.

2022 में इस महीने होंगी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा अगले सत्र के लिए जारी किए गए शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी और छात्रों का मासिक आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. यूपी बोर्ड द्वारा मासिक परीक्षा प्रणाली लागू की गई है, जिसके अंक हर महीने बोर्ड के साथ साझा किए जाएंगे.