हरियाणा के 32 लाख पर‍िवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM खट्टर ने किया ये बडा ऐलान

Big news for 32 lakh families of Haryana, CM Khattar made this big announcement
Big news for 32 lakh families of Haryana, CM Khattar made this big announcement
इस खबर को शेयर करें

Haryana Update: आपको बता दें सरकार की फ्री राशन योजना के तहत राज्‍य के लाखों कार्ड धारकों को मुफ्त में गेहूं और चावल द‍िया जाता है. प‍िछले द‍िनों सरकार ने फ्री राशन के साथ सरसों का तेल भी देने का ऐलान क‍िया था.

लाखों लीटर तेल का स्‍टॉक बचा
दूसरी तरफ कुछ मीडि‍या र‍िपोर्ट में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि जब से सरकार ने 250 रुपये का ऐलान क‍िया था, उसके बाद से लाभार्थ‍ियों को तेल नहीं म‍िल रहा था. ऐसे में सरकार के पास लाखों लीटर तेल का स्‍टॉक बचा हुआ है. इस तेल की एक्सपाइरी मार्च में बताई जा रही है. सरकार ने इस तेल को राशन कार्ड धारकों में व‍ितर‍ित करने का आदेश जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को जारी क‍िया है.

अब हर महीने 300 रुपये म‍िलने की बात
अब सरकार की तरफ से 250 रुपये की राश‍ि को बढ़ाने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. पहले सरकार ने 250 रुपये की राश‍ि देने का ऐलान क‍िया था. अब इस राश‍ि को हर‍ियाणा सरकार की तरफ से बढ़ाकर 300 रुपये करने की बात कही जा रही है. इस बदलाव का फायदा BPL और AAY राशन कार्ड वाले 32 लाख पर‍िवारों को म‍िलेगा. इन लोगों को सरकार की तरफ से हर महीने 300 रुपये द‍िये जाएंगे.