खतौली पुलिस की बडी कामयाबी: अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि खतौली पुलिस द्वारा शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए, 1 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर/टॉप-10 अभियुक्त गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे बरामद किए है। खतौली पुलिस की यह बहुत ही बेहतरीन उपलब्धि है।

नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि खतौली के प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह के नेतृत्व में खतौली पुलिस द्वारा सफेदा रोड शेखपुरा की तरफ बन्द पडे घेर से 1 शातिर अवैध शस्त्र तस्कर/थाने के टॉप-10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता मोनू पुत्र मूलचन्द निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली बताया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 5 तमंचे 315 बोर, 5 अदद तमंचे 12 बोर, 2 तमंचा अधबने 315 बोर, 24 नाल लोहा, एक खोखा कारतूस 12 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपरकण 1 रेती, 1 संडासी, 1 लोहे काटने वाली आरी, 3 पैन्दी छोटी बडी, 4 छोटे फासनर, 5 छोटे बरमे, 1 पैकेट गिटटी आदि बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त मोनू थाना खतौली का टॉप-10 अपराधी है, जिस पर अवैध शस्त्र तस्कर एवं अपहरण कर हत्या करने के अभियोग पंजीकृत है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने खतौली कोतवाल यशपाल सिंह व खतौली पुलिस की प्रशंसा की है।