
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
Mukesh Ambani Net Worth: अमेरिकी शेयर बाजार और भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी का असर दुनियाभर के अरबपतियों की संपत्ति पर देखा जा रहा है. स्टॉक मार्केट में आई तेजी के कारण दुनियाभर के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बदलाव के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 805 मिलियन डॉलर बढ़ गई है. ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी पहले से ही 11वें नंबर पर थेण् रियल अपडेट के अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 86.5 बिलियन डॉलर हो गई है.
11वें पायदान पर मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires Index में अब 11वें पायदान पर हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर 208 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क बने हुए हैं. अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आने से बर्नार्ड अर्नाल्ट फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने जेफ बेजोस को तीसरे नंबर पर धकेलकर अपना स्थान वापस हासिल कर लिया है. बर्नार्ड की अब 163 बिलियन डॉलर की संपत्ति हो गई है. जेफ बेजोस की संपत्ति 161 बिलियन डॉलर हो चुकी है.
दुनिया के अमीर लोग
इसके बाद चौथे पायदान पर बिल गेट्स का नाम है. बिल 126 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं पांचवे पायदान पर स्टीव बॉलमर है. उनकी नेटवर्थ 121 बिलियन डॉलर की बनी हुई है. इसके बाद छठे पायदान पर लैरी इलिसन का नाम आता है. उनकी नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर की बनी हुई है.
ये भी हैं लिस्ट में
वहीं सातवें पायदान पर 117 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफे है. आठवें पायदान पर लैरी पेज है, जिनकी नेटवर्थ 115 बिलियन डॉलर है. इसके बाद नौवें पायदान पर मार्क जकरबर्ग है. इनकी नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है. वहीं 10वें पायदान पर सेरगे बिन हैं. इनकी नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर की है.