महंगा होने जा रहा बिहार बोर्ड का सर्टिफिकेट, ढाई हजार रुपये तक की हो सकती है फीस

Bihar Board's certificate going to be expensive, fees can be up to two and a half thousand rupees
Bihar Board's certificate going to be expensive, fees can be up to two and a half thousand rupees
इस खबर को शेयर करें

पटना: BSEB (Bihar School Examination Board) मतलब बिहार बोर्ड से इम्तिहान देने वाले या फिर जो दे चुके हैं, ये खबर वैसे लोगों के लिए ही है। इस नियम के हिसाब से परीक्षा देने वाले या दे चुके छात्रों को सर्टिफिकेट निकालने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। बिहार में 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) के लिए बीएसईबी ही परीक्षाएं आयोजित करता है और प्रमाण पत्र देता है। ऐसे में अगर आपको दूसरी बार प्रमाण पत्र निकलना है तो जितना पुराना सर्टिफिकेट होगा उतने ही ज्यादा पैसे लगेंगे।

बिहार बोर्ड का सर्टिफिकेट हुआ ‘महंगा’
BSEB यानि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दूसरी बार मार्कशीट या सर्टिफिकेट निकालने पर छात्रों से प्रक्रिया शुल्क (प्रोससिंग फी) लेने का फैसला किया है। दरअसल हाल ही में नौकरी पाने में सफलता मिलने के बाद उम्मीदवार बोर्ड में सालों पुराने सर्टिफिकेट निकालने के लिए पहुंच रहे हैं। बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक ऐसे में फीस बढ़ाने के नियम को लागू कर दिया गया है।

अब दूसरी बार सर्टिफिकेट-मार्कशीट लेने के लिए करना होगा इतना खर्चा

BSEB ने मैट्रिक और इंटर के सर्टिफिकेट निकालने के लिए फी भी तय कर दी है। देखिए कितना होगा नया शुल्क
15 वर्ष साल या उससे ज्यादा पुराने सर्टिफिकेट/मार्कशीट के लिए- 2500 रुपये प्रोसेसिंग फीस
10 साल पुराने सर्टिफिकेट/मार्कशीट निकालने पर- 1,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस
5 साल पुराने सर्टिफिकेट/मार्कशीट निकालने पर- 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस
परीक्षा वाले साल में दूसरी बार सर्टिफिकेट/मार्कशीट लेने पर- 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस
तत्काल के लिए 500 रुपया प्रोसेसिंग फीस
सर्टिफिकेट के लिए- 175 रुपये
मार्कशीट के लिए- 125 रुपये
एडमिट कार्ड के लिए- 100 रुपये