Bihar Petrol Diesel Price Today : बिहार में पेट्रोल 9 रुपये तो डीजल 7 रुपये सस्ता, यहां देखे सभी जिलों के रेट

इस खबर को शेयर करें

पटना: पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही दीवाली के बाद से स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल ने आंखें तरेरनी शुरू कर दीं। लगभग 4 महीनों से एक जगह पर स्थिर पेट्रोल-डीजल के भाव फिर से बढ़ने शुरू हो गए। हाल ये हो गया कि कई जिलों में भाव 110 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया। लेकिन ठीक दो महीने बाद, 22 मई 2022 को लोगों को सुबह-सुबह बड़ी राहत मिली है। बिहार में दो महीने बाद पेट्रोल एक झटके में करीब 9 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र सरकार के फैसले के बाद लोगों को रविवार की सुबह-सुबह गुड न्यूज मिल गई। अब उम्मीद नीतीश सरकार से भी है कि वो भी टैक्स में थोड़ा कमी कर आम आदमी की जेब को बचाए।

पटना में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
शनिवार यानि 21 मई तक पटना में पेट्रोल-डीजल के भाव चढ़े हुए लेकिन स्थिर थे। आज यानि 22 मई की सुबह जब भाव खुला तो पेट्रोल के दाम 8.98 रुपये प्रति लीटर कम हो गए और पटना में पेट्रोल का भाव 116.44 से घटकर 107.46 रुपये प्रति लीटर हो गया। बात अगर डीजल की करें तो इसमें भी शनिवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और आज यानि 22 मई को पटना में डीजल का भाव 7.03 रुपये प्रति लीटर घट गया। यानि जो डीजल कल तक 101.27 रुपये था वो आज यानि 22 मई को 94.24 रुपये प्रति लीटर हो गया।

मुजफ्फरपुर में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
शनिवार यानि 21 मई तक मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल-डीजल के भाव भी चढ़े हुए थे। आज यानि 22 मई की सुबह जब भाव खुला तो पेट्रोल के दाम 8.99 रुपये प्रति लीटर घट गए और यहां पेट्रोल का भाव 117.06 से घटकर 108.07 रुपये प्रति लीटर हो गया। बात अगर डीजल की करें तो इसमें भी शनिवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और आज यानि 22 मई को मुजफ्फरपुर में डीजल का भाव 7.03 रुपये प्रति लीटर घट गया। यानि जो डीजल कल तक 101.82 रुपये प्रति लीटर था वो आज यानि 22 मई को 94.79 रुपये प्रति लीटर हो गया।

गया में आज पेट्रोल-डीजल का भाव
शनिवार यानि 21 मई तक गया में भी पेट्रोल-डीजल के भाव करीब 2 महीने से लोगों को रुलाए हुए थे। आज यानि 22 मई की सुबह जब भाव खुला तो पेट्रोल के दाम 8.96 रुपये प्रति लीटर कम हो गए और यहां पेट्रोल का भाव 117.16 रुपये से घटकर 108.20 पैसे प्रति लीटर हो गया। बात अगर डीजल की करें तो इसमें भी शनिवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई और आज यानि 22 मई को गया में डीजल का भाव 7.02 रुपये प्रति लीटर कम हो गया गया। यानि जो डीजल कल तक 101.93 रुपये था वो आज यानि 22 मई को 94.91 रुपये प्रति लीटर हो गया।