बिहार में दूसरे चरण में मतदान बढ़ा, पांच सीटों पर 58 फीसदी वोटिंग, कटिहार में सबसे ज्यादा

Voting increased in the second phase in Bihar, 58 percent voting on five seats, highest in Katihar.
Voting increased in the second phase in Bihar, 58 percent voting on five seats, highest in Katihar.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इस चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका सीट पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 58.58 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा कटिहार में 64.6 फीसदी और किशनगंज में 64 फीसदी मतदान हुआ। पूर्णिया में 59.94 प्रतिशत और बांका में 54 प्रतिशत वोट डाले गए। सबसे कम भागलपुर में 51 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, पहले चरण के मुकाबले मौजूदा फेज में वोटरों के बीच मतदान का उत्साह ज्यादा नजर आया। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 48.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ था, जो कि मौजूदा चरण से 10 फीसदी कम था।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच सीटों पर 47 पुरुष एवं 3 महिला सहित कुल 50 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। इनमें 14 राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय, 20 निबंधित दलों एवं 16 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में जेडीयू के 5, बसपा के 4, कांग्रेस के 3, आरजेडी के 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में बांका संसदीय क्षेत्र के चुनिंदा बूथों पर मतदान का समय बदला गया।गौरतलब है कि शुक्रवार को देशभर की 88 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 93 लाख 96 हजार 298 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला एवं 306 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। वहीं दूसरी तरफ आज अररिया और मुंगेर में पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर ईवीएम को बदनाम करने, और ओबीसी के आरक्षण पर डाका डालने का आरोप लगाया। दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर हो रहे मतदान के हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बिहार में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में कुछ जगहों पर आखिरी दौर के वोट डाले जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर शाम 6 बजे तक 58.58 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान कटिहार में सर्वाधिक 64.6 फीसदी और किशनगंज में 64 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद पूर्णिया में 59.94 फीदी और बांका में 54 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे कम भागलपुर में 51 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।