तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाज एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नहीं लेंगे भाग

इस खबर को शेयर करें

 

नई दिल्ली। तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाज और 24 मई से दुबई में शुरू होने वाली में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वे अभी कोविड-19 से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं।

नेशनल कैंप से जुड़े एक कोच ने पटियाला से कहा, ‘यह अच्छी खबर है कि कौशिक की हालिया कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उन्होंने अभी भी सामान्य रूप से ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और उन्होंने फैसला किया है कि वह एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे।’

कौशिक आगामी तोक्यो ओलिंपिक में पुरुषों के 63 किग्रा वर्ग में जबकि सतीश 91 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों मुक्केबाज पटियाला में नेशनल कैंप में भाग ले रहे हैं। कोच ने कहा कि इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम 30 से 40 फीसदी के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। हम जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि हमारा मुख्य ध्यान तोक्यो ओलिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करना है। सतीश प्रतियोगिता के लिए फिट नहीं है और इसलिए उन्हें ब्रेक दिया गया है।’