BREAKING: वित्त मंत्री ने 2000 के नोट को लेकर किया ऐसा ऐलान, सुनकर उड़ जाएंगे होश!

BREAKING: The Finance Minister made such an announcement regarding the 2000 note, you will be shocked to hear!
BREAKING: The Finance Minister made such an announcement regarding the 2000 note, you will be shocked to hear!
इस खबर को शेयर करें

2000 Rupees Note News: अगर आपके पास भी 2000 रुपये का नोट (2000 rupees note) है तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने बड़ी जानकारी दे दी है. नोटबंदी के करीब 6 साल के बाद में केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से करेंसी नोट को लेकर इस तरह का अपडेट आया है. इन दिनों हर तरफ 2000 रुपये के नोट की चर्चा देखने को मिल रही है. पिछले कुछ सालों में यह नोट काफी कम हो गए हैं. क्या बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 रुपये के नोटों को लेकर कोई आदेश दिया गया है? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुद इस बारे में बड़ा खुलासा किया है.

संसद में पूछे गए कई सवाल
बता दें इन दिनों देखा जा रहा है कि बैंकों के एटीएम से अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोट ज्यादा निकल रहे हैं. क्या सरकार 2000 रुपये के नोटों को बाजार से हटाने का प्लान बना रही है. इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है. लोकसभा में सांसद संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए हैं, जिसका उत्तर खुद वित्त मंत्री ने दिया है.

वित्त मंत्री ने दी जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा करते हुए बताया है कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ था.

आरबीआई ने जारी नहीं किया निर्देश
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है. यह खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग को नोट को कब डालना है. इसके साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है.