राजस्थान में सरकारी विवि के वीसी समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा, फर्जी जानकारी देने का मामला

Case against 5 people including VC of government university in Rajasthan, case of giving fake information
Case against 5 people including VC of government university in Rajasthan, case of giving fake information
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने एक सरकारी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और चार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर एक नई निजी यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए प्रस्तावित बिल में फर्जी जानकारी देने के मामले में कार्रवाई की गई है। पिछले महीने घोटाले के सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने मसौदा बिल को वापस लिया था।

मोहनलाल सुखाड़िया विवि, उदयपुर के वाइस चांसलर प्रो. अमेरिका सिंह, सीकर के गुरुकुल शिक्षण संस्थान के संस्थापक ट्रस्टी रंजीत सिंह के नाम एफआईआर में दर्ज हैं।

इनके अलावा विधि कॉलेज, अलवर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय बेनीवाल, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रो. जयंत सिंह व उदयपुर से प्रो. घनश्याम सिंह राठौड़ भी आरोपी बनाए गए हैं। बिल 22 मार्च को पारित होने वाला था, लेकिन विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में मसौदा बिल को कागजी बताया, जिसे सरकार को वापस लेना पड़ा था।