राजस्थान में बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूले 43.46 करोड़ रुपये, 8 लाख 58 हजार से ज्यादा मुकदमा दर्ज

Rs 43.46 crore recovered from ticketless travellers in Rajasthan, more than 8 lakh 58 thousand cases filed
Rs 43.46 crore recovered from ticketless travellers in Rajasthan, more than 8 lakh 58 thousand cases filed
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे(North Western Railway) ने बीते साल 2021-22 में टिकट चेकिंग पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर अभियान चलाये गये, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वालो पर अंकुश लगने के साथ-साथ राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले साल 2021-22 में बिना टिकट यात्रा करने के 8 लाख 58 हजार से अधिक केस दर्ज कर कुल 43.46 करोड़ रूपये की आय अर्जित की गई, जो कि अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है.

उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मंडलों पर वर्ष पर्यन्त टिकट चैकिंग के सघन अभियान चलाये गये.

चार मंडलों में चला टिकट चेकिंग अभियान

चारों मंडलों के टिकट चेकिंग से जुड़े कर्मचारियों ने विशेष अभियानों में यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के 8लाख 58 हजार 865 केस दर्ज कर 43.46 करोड़ रुपये. की आय अर्जित की. बिना टिकट यात्रा करने के फलस्वरूप रेल राजस्व प्राप्त करने की दृष्टि से यह उत्तर पश्चिम रेलवे पर अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है. कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर मंडल पर 3 लाख 29 हजार 434 केस दर्ज कर 16.94 करोड़, अजमेर मंडल पर 2 लाख 3 हजार 64 केस दर्ज कर 10.82 करोड़, बीकानेर मंडल पर 1 लाख 91 हजार 29 केस दर्ज कर 9.07 करोड़ और जोधपुर मंडल पर 1 लाख 35 हजार 338 केस दर्ज कर 6.63 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है.

रेलवे प्रशासन ने अवैधानिक यात्रा रोक लगाया

रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाये जाते है. जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें. रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें.