मुजफ्फरनगर में बसपा प्रत्याशी समेंत 20 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भोपा में आदर्श चुनाव आचार संहिता व महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने पर बसपा प्रत्याशी और उनके 20 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बसपाइयों ने आंगनबाड़ी परिसर में भीड़ जुटाई थी। उसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा में बसपा प्रत्याशी मौलाना सालिम कुरैशी द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीकरी चौकी प्रभारी रेशमपाल की तरफ से प्रत्याशी मौलाना सालिम कुरैशी, हरिवचन, अकील, अरुण, सुधीर, अरुण कुमार, सहित 20 अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसआई सत्यनारायण दहिया ने बताया कि सोमवार दोपहर बसपा द्वारा गांव बेलड़ा स्थित रविदास मंदिर में सभा की गई। पार्टी समर्थक बराबर में आंगनबाड़ी कार्यालय परिसर में इकट्ठा हो गए। आचार संहिता व महामारी अधिनियम का भी उल्लंघन किया, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रोड शो निकालने पर आसपा प्रत्याशी के खिलाफ मुकदमा

छपार : बिना अनुमति रोड शो निकालने पर पुरकाजी विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उमा किरण व सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

उमा किरण ने सोमवार को गांव तेजलहेडा में अपने सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। पूर्व मंत्री ट्रैक्टर पर सवार थीं। उनके काफिले में आधा दर्जन से अधिक ट्रैक्टर व दर्जनों कारें रहीं। रोड शो का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

बसेड़ा चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उमा किरण व सौ अज्ञात कार्यकर्ताओं ने छह ट्रैक्टर व आठ कारों से बिना अनुमति रोड शो निकाला। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन व कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।