छत्तीसगढ़: नक्सली पांद्रू पदामी हुआ गिरफ्तार, 20 साल की उम्र में ले चुका है 7 जवानों की जान

इस खबर को शेयर करें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 20 साल की उम्र में 7 जवानों की जान लेने वाला नक्सली पांद्रू पदामी शनिवार को पकड़ लिया गया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। यह नक्सली आईटीबी के दो जवानों समेत सात सुरक्षाबलों को मौत के घाट उतार चुका है।

कई घटनाओं में था शामिल
नारायणपुर जिले के एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने बताया कि नक्सली को छोटेडांगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले टोयामेटा गांव से गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि पदामी नक्सली अमदाई घाटी एरिया कमेटी के सेक्रेट्री सुरेश सालेम का करीबी है। एसपी गिरजा शंकर ने बताया कि पदामी उस टीम का हिस्सा था, जिसने पिछले साल 20 अगस्त को नारायणपुर के कादेमेटा गांव पर हुए हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में आइटीबीपी कमांडर सुधाकर शिंदे और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गुरुमुख सिंह शहीद हो गए थे। इस घटना में नक्सलियों ने एके 47 राइफल, मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट आदि चीजों को लूट लिया था।

नक्सली गतिविधियों के विस्तार के लिए आया था
इसके अलावा पिछले साल जिले में हुए धमाके में भी वह शामिल था, जिसमें पांच सुरक्षा बलों की मौत हो गई थी। एसपी जायसवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि पदामी टोयामेटा गांव में देखा गया है। यहां पर नक्सल गतिविधियों के विस्तार के लिए आया था। इसके अलावा उसकी योजना तैयार की जा रही पल्ली-बारसूर सड़क को नुकसान पहुंचाने की भी थी। गिरफ्तारी के बाद नक्सली को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।