सीएम योगी ने निकाय चुनाव को कहा देव-असुर संग्राम, मुख्‍तार-अफजाल पर आज आएगा

CM Yogi called the civic elections a Dev-Asur battle, will come today on Mukhtar-Afzal
CM Yogi called the civic elections a Dev-Asur battle, will come today on Mukhtar-Afzal
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। UP Top 10 News Today: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने निकाय चुनाव को देव-असुर संग्राम बताते हुए सीतापुर में कहा कि कभी इसी भूमि से महर्षि द‍धीचि ने दैवीय शक्तियों की विजय के लिए अपनी अस्थियां वज्र बनाने के लिए दी थीं। बसपा सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में शनिवार को फैसला आएगा।

1-संजय शेरपुरिया के तीन स्मार्ट फोन में छिपे हैं कई बड़ों के राज

प्रधानमंत्री और कई बड़े मंत्रियों तक पहुंच बताकर 100 करोड़ रुपये से अधिक हड़पने के आरोपित संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया के पास से बरामद तीन लग्जरी फोन में कई बड़ों का राज छिपा हुआ है। एसटीएफ अब इसे ही पता करने का प्रयास कर रही है।

2-अतीक की वसीयत को लेकर खड़ा हुआ सवाल, माफिया ने महिला के जरिए किया खेल

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब सबसे बड़ा सवाल अतीक की वसीयत को लेकर खड़ा हो गया है। इसमें नामी-बेनामी संपत्तियां दोनों ही शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार जब ऑपरेशन माफिया चलाने लगी तो ईडी और पुलिस टीमों ने अतीक गैंग की 11.61 अरब की संपत्तियां जब्त कर लीं। इन संपत्तियों को जब्त करने में महीनों का समय लगा। ऐसे में जिन संपत्तियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी, उनको बचाने के लिए अतीक ने जेल में रहते हुए उन्हें पलटवाना शुरू कर दिया।

3-अतीक की वसीयत को लेकर खड़ा हुआ सवाल, माफिया ने महिला के जरिए किया खेल
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अब सबसे बड़ा सवाल अतीक की वसीयत को लेकर खड़ा हो गया है। इसमें नामी-बेनामी संपत्तियां दोनों ही शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार जब ऑपरेशन माफिया चलाने लगी तो ईडी और पुलिस टीमों ने अतीक गैंग की 11.61 अरब की संपत्तियां जब्त कर लीं। इन संपत्तियों को जब्त करने में महीनों का समय लगा। ऐसे में जिन संपत्तियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी, उनको बचाने के लिए अतीक ने जेल में रहते हुए उन्हें पलटवाना शुरू कर दिया।

4-अतीक के करीबी बिल्‍डर पर LDA का ऐक्‍शन, गिराए जाएंगे 5 अपार्टमेंट

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर की अवैध इमारतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने उसकी कथित 5 अवैध इमारतों को नोटिस जारी कर दी है। जबकि पांच अन्य अपार्टमेंट के धवस्तीकरण का आदेश जारी किया है। जल्दी ही उसकी इन इमारतों पर बुलडोजर चलेगा। अधिकारियों का कहना है कि इन इमारतों का निर्माण अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने कराया था।

5-बमबाज गुड्डू मुस्लिम का असली नाम आयुष चौधरी! तैर रहे सैकड़ों किस्‍से

उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। प्रयागराज के रहने वाले गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद उसके परिजन भी गायब हैं। पुलिस उसकी प्रेमिका का भी पता नहीं लगा सकी। गुड्डू को कभी धोखेबाज तो कभी अतीक का राजदार बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को नई बात सामने आई।

6-चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए रक्षा उद्योग में हजारों को रोजगार

उत्तर प्रदेश में चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी के जरिए 44 कंपनियां अपनी परियोजनाएं लगाने की तैयारी कर रही हैं। इनमें लखनऊ व कानपुर में पांच-पांच कंपनियां, अलीगढ़ में 22 व झांसी में 12 कंपनियों को अपना उद्योग लगाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। 44 कंपनियों में 19 कंपनियां तो अपनी औद्योगिक परियोजनाएं लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इनके जरिए 16565 लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता पहले साफ होगा।

7-अतीक का खुद पर फर्जी हमले का था प्‍लान, हमलावरों की तलाश में था गुर्गा

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद कड़ी दर कड़ी खंगाल रही एसटीएफ और पुलिस टीमों को कई सनसनीखेज जानकारियां मिल रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड के साथ ही अतीक ने अपने ऊपर फर्जी हमले का प्लान भी तैयार किया था। जब हत्याकांड देशभर में चर्चा का विषय बना तो अतीक गैंग और परिवार के लोग कोर्ट, कचहरी और मीडिया में अतीक पर हमले की साजिश का आरोप लगाने लगे।

8-यूपी में नल कनेक्शन देने में महोबा, बागपत और झांसी सबसे आगे

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को नल से स्‍वच्‍छ पेयजल पहुंचाने की मुहिम उत्तर प्रदेश में रंग ला रही हैं। सर्वाधिक नल कनेक्‍शन देने वाले जिलों की प्रदेश की टॉप सूची में शुक्रवार को महोबा, बागपत, झांसी और ललितपुर जिले शामिल हुए। इन चारों जिलों में 75 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचा कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

9- तीन दशक तक बेखौफ शासन, अब भंवर में फंसे; बृजभूषण सिंह की पूरी कहानी

दाऊद इब्राहिम की मदद करने में तिहाड़ जेल गए, इंटरव्यू में हत्या की बात कबूली पर बृजभूषण का राजनीतिक रसूख कभी कम नहीं हुआ। राजनीति ऐसी कि 6 बार से लगातार सांसद हैं, कारोबार ऐसा कि 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज के मालिक और रसूख ऐसा कि 11 साल से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भी हैं। लेकिन, बाबरी मस्जिद विध्वंस में कारसेवकों के साथ कंधे से कंधा मिलाने वाले बृजभूषण सिंह पर संकट काफी बड़ा है। देश के नामी-गिरामी पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

10-मुख्‍तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज आएगा फैसला

बसपा सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के मामले में शनिवार को फैसला आएगा। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की कोर्ट में इस मामले की जिरह बीते एक अप्रैल को ही पूरी हो चुकी है। फैसले के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। इस मामले में सांसद अफजाल अंसारी को यदि दो साल से अधिक की सजा होती है तो उनकी संसद सदस्‍यता भी जा सकती है।