हिमाचल प्रदेश में अब शराब पर लगेगा Cow सेस, हर बोतल पर वसूला जाएगा 10 रुपये

Cow cess will now be imposed on liquor in Himachal Pradesh, Rs 10 will be charged on every bottle
Cow cess will now be imposed on liquor in Himachal Pradesh, Rs 10 will be charged on every bottle
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य का बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने शराब पर Cow सेस लगाने का ऐलान किया. राज्य में अब शराब की हर बोतल खरीदने पर 10 रुपए काऊ सेस देना होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार ने इससे 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य रखा है.

बजट में किए ये प्रमुख ऐलान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पास वित्त मंत्रालय भी है. ऐसे में उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा, यह बजट औपचारिक नहीं बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने वाला बजट होगा. उन्होंने कहा, चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा.

हिमाचल में VVIP नंबर की करोड़ों में बोली लगाने वाले निकले फ्रॉड, घर का पता देकर हुए फरार
– एचआरटीसी में 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा.
– परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा.
– सीएम ने कहा, हर जिले में दो पंचायतों को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा.
– युवाओं को 200 किलोवाट तक के 100 प्रोजेक्ट स्थापित करने को 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. इन परियोजनाओं से बिजली की खरीद बिजली बोर्ड के माध्यम से की जाएगी.