CUET 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 01 अप्रैल से मिलेगी यह सुविधा

CUET 2023: Last date for Common University Entrance Test registration is today, this facility will be available from April 01
CUET 2023: Last date for Common University Entrance Test registration is today, this facility will be available from April 01
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। CUET 2023 Exam City: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission) के लिए सीयूईटी यूजी (CUET UG) 2023 का फॉर्म नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इससे पहले सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन की तारीख 30 मार्च 2023 तक बढ़ा दी थी. यूजीसी चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है. चेयरमैन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया कि सीयूईटी (यूजी) – 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तारीख नीचे दिए गए डिटेल्स के अनुसार बढ़ाई गई है. अधिक जानकारी के लिए http://nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

01 अप्रैल से मिलेगी ये सुविधा
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 30 मार्च रात 09:50 बजे तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं और रात 11:50 बजे तक फीस जमा कर सकते हैं. 01 से 03 अप्रैल तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा जबकि एग्जाम सिटी स्लिप 30 अप्रैल को जारी की जाएगी.

CUET 2023 Registration: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 5: आगे के लिए पेज डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी ले लें.

एग्जाम पैटर्न
पेपर का पैटर्न ऑब्जेक्टिव बेस्ड मल्टीपल च्वॉइस बेस्ड (MCQ) होगा. सूचना बुलेटिन के अनुसार परीक्षा प्रति दिन तीन स्लॉट में कई दिनों में आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम 21 मई से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा, परीक्षा तीन सेक्शन और कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सेक्शन 1ए और 1बी भाषाएं हैं. वहीं सेक्शन 2 डोमेन विषय है और सेक्शन 3 सामान्य परीक्षा है.