दिल्ली कोरोना अपडेट: 165 नए केस, 14 की मौत

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का संकट अभी नहीं टला हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 165 नए केस सामने आये हैं जबकि इस अवधि में 14 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी में संक्रमण दर 0.22 फीसदी हो चुकी है. वहीं कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,900 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों की संख्या 2445 हुई है. बता दें कि 15 मार्च के बाद सबसे कम यह सबसे कम संख्या थी.15 मार्च को 2321 थी.

होम आइसोलेशन में 698 मरीज हैं जबकि सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.17 फीसदी है. रिकवरी दर बढ़कर 98.09 फीसदी हुई. बता दें कि 26 फरवरी के बाद यह सबसे ज्यादा है. 26 फरवरी को 98.1 फीसदी दर थी. दिल्ली में संक्रमण का कुल आंकड़ा 14,32,033 पहुंच गया है. 24 घंटे में 260 मरीज डिस्चार्ज हुए. कुल आंकड़ा 14,04,688 है.

कोरोना टेस्ट की बात करें तो 24 घंटे में 76,480 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,06,26,314 पहुंचा. (RTPCR टेस्ट 53,724 एंटीजन 22,756). बता दें की कंटेंटमेंट जोन्स की संख्या 5452 है. कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.