2023 में इस तारीख को मनाई जाएगी धनतेरस, जान लें ये जरूरी बात

Dhanteras will be celebrated on this date in 2023, know this important thing
Dhanteras will be celebrated on this date in 2023, know this important thing
इस खबर को शेयर करें

Dhanteras 2023 Kab Hai: दिवाली का पर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व होता है. 5 दिन के इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से होती है. धनतेरस कृष्‍णु पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इसके अलगे दिन की दीपोत्‍सव पर्व के दूसरे दिन नरक चौदस होती है. तीसरे दिन को बड़ी दिवाली कहते हैं. इस दिन मां लक्ष्‍मी, भगवान गणेश और देवी सरस्‍वती की पूजा की जाती है. इन 5 दिनों के दौरान ढेर सारे दीपक जलाकर रोशनी और सजावट की जाती है. धनतेरस के दिन धन-संपत्ति के कोषाध्यक्ष कुबेर देव, धन की देवी लक्ष्मी और आयुर्वेद के पिता भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. मान्‍यता है कि धनतेरस के दिन इन देवी-देवताओं की पूजा करने से आरोग्य, धन, समृद्धि, वैभव और यश मिलता है. साथ ही धनतेरस के दिन कीमती धातुएं समेत कुछ खास शुभ चीजें खरीदने की परंपरा है.

धनतेरस 2023 कब है?

पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर 2023 की दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 11 नवंबर की दोपहर 01 बजकर 57 पर समाप्‍त होगी. चूंकि धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में होती है. इसलिए 10 नंवबर को धन तेरस मानी जाएगी और रात में यम के नाम दीप प्रज्वलति किए जाएंगे. ताकि अकाल मृत्यु का भय खत्म हो. वहीं जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए लक्ष्‍मी पूजा भी की जाएगी.

धनतेरस 2023 पूजा मुहूर्त
माना जाता है कि यदि स्थिर लग्न के दौरान धनतेरस पूजा की जाये तो लक्ष्मीजी घर में वास करती हैं. वृषभ लग्न को स्थिर माना गया है, इसलिए धनतेरस की पूजा वृषभ काल में करना उचित रहता है. इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस की पूजा करने के 4 शुभ मुहूर्त हैं.

धनतेरस पूजा मुहूर्त – शाम 05.47 – रात 07.43
यम दीपम मुहूर्त – शाम 05.30 – शाम 06.49
प्रदोष काल – शाम 05.30 – रात 08.08
वृषभ काल – शाम 05.47 – रात 07.43

धनतेरस 2023 खरीदारी मुहूर्त
धनतेरस के दिन सोना, चांदी, वाहन, बर्तन, प्रॉपर्टी, बही-खाता, नया घर, आभूषण आदी खरीदना बहुत शुभ और समृद्धिदायक माना जाता है. मान्‍तय है कि इस दिन खरीदी गई चीजें लंबे समय तक चलती हैं और समृद्धि प्रदान करती है. इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का मुहूर्त – 10 नवंबर 2023 की दोपहर 12.35 से 11 नवंबर 2023 की दोपहर 01.57 बजे तक है.