मशहूर BJP सांसद की बहू का घिनौना खुलासा! मेरे बच्चे का बाप पति नहीं ससुर, DNA टेस्ट…

Disgusting revelation by the daughter-in-law of a famous BJP MP! My child's father is not my husband but my father-in-law, DNA test...
Disgusting revelation by the daughter-in-law of a famous BJP MP! My child's father is not my husband but my father-in-law, DNA test...
इस खबर को शेयर करें

मुंबई: विदर्भ की वर्धा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के उम्मीदवार रामदास तडस पर उनकी ही बहू पूजा तडस ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पूजा तडस भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

पूजा तडस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
गुरुवार को नागपुर में उद्धव सेना की उपनेता सुषमा अंधारे के साथ पूजा तडस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सांसद व उम्मीदवार रामदास तडस और उनके बेटे पंकज सहित पूरे तडस परिवार को घेरते हुए कहा कि मेरे बच्चे का पिता कौन है्र, इसकी जांच के लिए उसका डीएनए टेस्ट कराया जाए। लोहे के सरिए से मारने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्धा आ रहे हैं। उनसे मिलकर अपने बच्चे के लिए न्याय मांगूगी।

तडस ने किया आरोप का खंडन
बहू के आरोपों को सांसद रामदास तडस ने खारिज़ करते हुए इन्हें पूरी तरह से बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि पूजा और उनके बेटे पंकज का विवाह हुआ। शादी के बाद 6 महीने तक दोनों साथ रहे। कुछ समय बाद पूजा मेरे घर रहने आई। दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। अब जब चुनाव आ गए हैं तो आरोप लगा रही है। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। यह मामला दो साल से अदालत में विचाराधीन है। विरोधी दल इसे तूल दे रहे हैं। दूसरी ओर, पंकज तडस ने आरोपों को एक राजनीतिक षडयंत्र करार दिया। यह घटना 2020 की है, जब मुझे 10 लोगों ने हनी ट्रैप में फंसा दिया। इसके सबूत मैंने अदालत में पेश किए हैं। 71 साल के रामदास तडस 2009 में एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।