भूंकप के तेज झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से निकले लोग बाहर

इस खबर को शेयर करें

उत्तराखंड में एक बार फिर जोर से धरती डोली है। शनिवार शाम पांच बजे के करीब उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भकूंप की वजह से धरती के कांपने पर लोग डर के मारे अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप की वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 आंकी गई।

उत्तरकाशी जिले में शनिवार शाम आए भूकंप के झटकों से दशहत फैल गई। झटके महसूस होते ही घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। शनिवार को देर शाम लगभग 4 बजकर 53 मिनट पर उत्तरकाशी, पुरोला, बड़कोट, मोरी, नौगांव आदि जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि 4.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिमाचल से सटे रवांई वन रेंज में था, जिसकी गहराई भूतल से 10 किमी नीचे थी। उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। इस साल दूसरी बार जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 1991 में यहां विनाशकारी भूकंप आ चुका है।