भीषण सडक हादसे से मुजफ्फरनगर में कोहराम, हालात देखकर लगता था कि…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मंगलवार देर शाम थाना क्षेत्र की यूसुफपुर पुलिया पर एक घोड़ा बुग्गी में कार द्वारा टक्कर मारने पर पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए भोपा सीएचसी पर लाया गया। वहां चिकित्सक उपस्थित न होने के कारण घायल वृद्ध घंटों तक वहां तड़पता रहा। इससे नाराज घायल के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया ।

भोपा निवासी सूरजमल पैठ बाजार में गुड व शक्कर बेचने का काम करता है। मंगलवार देर शाम वह अपने पुत्र राहुल को साथ लेकर शुकतीर्थ पैठ बाजार से गुड़ शक्कर बेचने के बाद घोड़ा बुग्गी में सवार होकर वापस अपने गांव भोपा लौट रहा था। जैसे ही दोनों पिता-पुत्र यूसुफपुर पुलिया के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही ऑल्टो कार ने विपरीत दिशा में जाकर घोड़ा बग्गी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे घोड़ा बग्गी पलट गई और पिता पुत्र उसके नीचे दब गए। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया ।राहगीरों ने किसी तरह दोनों को बग्गी के नीचे से निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घायलों को भोपा सीएचसी पहुंचाया। परंतु वहां चिकित्सक उपस्थित नहीं मिले। घायल सूरजमल लगभग 1 घंटे तक तड़पता रहा । उसके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में परिजन घायल को निजी वाहन से निजी अस्पताल ले गए। घटना से परिजनों में रोष है।