मुजफ्फरनगर में आठ लोगों ने हवन-पूजन व शुद्धिकरण के बाद हिंदू धर्म में की वापसी

Eight people in Muzaffarnagar returned to Hinduism after Havan-worship and purification
Eight people in Muzaffarnagar returned to Hinduism after Havan-worship and purification
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बघरा स्थित यशवीर आश्रम में दो परिवार के आठ लोगों ने हवन-पूजन व शुद्धिकरण के बाद हिंदू धर्म में वापसी की। मेरठ निवासी इन लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व उनका जबरन मतांतरण कराया गया था। अब उन्होंने अपनी मर्जी से पुन: हिंदू धर्म में वापसी की है।

मेरठ निवासी दो परिवार के आठ लोग मंगलवार को यशवीर आश्रम बघरा पहुंचे। इन लोगों ने धार्मिक रीति से पुन: हिंदू धर्म अपना लिया। यशवीर महाराज व आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर उनका शुद्धिकरण एवं गंगाजल से आचमन कराया। इसके बाद उन्होंने अपने नाम बदलकर हिंदू नाम रखे। यहां मौजूद लोगों ने शुद्धिकरण कर रहे लोगों पर पुष्प वर्षा की। यशवीर महाराज ने कहा कि पूर्व सरकार में मुस्लिमों ने धमकी देकर हिंदुओं का मतांतरण कराया था। भाजपा सरकार में ऐसे लोगों का स्वाभिमान जाग रहा है और वह पुन: घर वापसी कर रहे हैं।

इन्होंने की ‘घर वापसी’

नाम परिवर्तित नाम

शाहिस्ता राधा

बरखा वर्षा

राशिदा गीता

अकबर कृत

इकरा शीतल

गुल्लू ऋतिक

अहसान सचिन

हारुन अरुण