मुजफ्फरनगर में बेखौफ हुए बदमाश, पुलिसकर्मी पर फायरिंग करते हुए चढ़ाई कार

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर कार चढ़ा दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना से शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर और जिले में चेकिंग शुरू कर दी। घायल पुलिसकर्मी का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना सरे शाम करीब सात बजे हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस को शामली की ओर से एक कार में सवार बदमाशों के आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने बुढ़ाना मोड़ पर नाकाबंदी की और चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान शामली से आई एक संदिग्ध कार बैरीकेड तोड़कर भागने लगी।

कांस्टेबल प्रेम चंद शर्मा ने आगे आकर कार रोकने की कोशिश की तो कार में सवार बदमाशों ने उन्हें टक्कर मार दी और फायरिंग करते हुए कार लेकर फरार हो गए। आनन-फानन में घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शहर और जिले में जनपद से बाहर निकलने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग लगाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।