जूते की माला पहनाने के आरोपी पर प्राथमिकी मुजफ्फरनगर के छपार में पहनाई गई थी माला

FIR on the accused of wearing a garland of shoes Garland was worn in Chapar of Muzaffarnagar
FIR on the accused of wearing a garland of shoes Garland was worn in Chapar of Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति को जूतों की माला पहनाने और मारपीट के आरोप में 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र के गांव छपार मैं कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से मारपीट और उसको जूतों की माला पहनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कुछ लोगों का आरोप था कि हरिद्वार बहादराबाद निवासी अफजाल ने अनर्गल बयानबाजी कर एक युवती का रिश्ता तुड़वा दिया था।

उसकी पूछगिन करने के लिए छपार थाना क्षेत्र के गांव भैंसरहैड़ी निवासी असद, मुंतज़िर, जाकीर और वसीम गांव में अफजाल को लेकर आए थे। जिसके बाद अफजाल पर गलत अफवाह फैलाकर युवती का रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए उसको जूतों की माला पहनाई गई थी।

इनके विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए पीड़ित की पत्नी शाहिदा ने असद, मुंतज़िर, जाकीर और वसीम के विरुद्ध मारपीट तथा अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।