मुजफ्फरनगर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग से मच गई तबाही, घंटों तक…

Fire in two factories in Muzaffarnagar caused devastation,...
Fire in two factories in Muzaffarnagar caused devastation,...
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित बिंदल पेपर मिल और जानसठ रोड स्थित गुलशन केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दमकल गाडिय़ों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बिंदल पेपर मिल के मशीनरी एरिया में बुधवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। भारी भरकम मशीन आग की चपेट में आ गई। कर्मचारियों ने पंप से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई। एफएसओ नरेश मलिक तीन गाडिय़ों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे से ज्यादा समय में आग पर काबू पाया।

गुलशन पालिओल्स केमिकल में भी लगी आग

उधर, जानसठ रोड स्थित गुलशन पालिओल्स केमिकल फैक्ट्री के एक हिस्से में पशुओं का दाना बनता है। गुरुवार को दोपहर बाद इसी हिस्से में आग लग गई और फैक्ट्री का एक हिस्सा चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। फैक्ट्री के जीएम मोहनलाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।