हरियाणा में पॉल्यूशन के कारण सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लासेस रहेंगी जारी

Government and private schools closed due to pollution in Haryana, online classes will continue
Government and private schools closed due to pollution in Haryana, online classes will continue
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब हरियाणा के स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है. दिल्ली और उसके आस-पास में बढ़ते पॉल्यूशन के कारण स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है जिसमें कहा गया है स्कूलों को बढ़ते पॉल्यूशन के कारण स्कूलों को बंद किया जा रहा है साथ ही सभी क्लासेस ऑनालाइन में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स की सेहत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. वहीं दिल्ली में भी 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

गंभीर श्रेणी में AQI
दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशनों में से कम से कम 18 में वायु गुणवत्ता खराब पाई गई है. इन जगहों पर (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. पंजाबी बाग (439), द्वारका सेक्टर-8 (420), जहांगीरपुरी (403), रोहिणी (422), नरेला (422), वजीरपुर (406), बवाना (432), मुंडका (439), आनंद विहार (452) और न्यू मोती बाग (406) सहित शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया.

जिन क्षेत्रों में AQI 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445), जहांगीरपुरी (433), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406) , नजफगढ़ (414), नरेला (433), नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी (454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं.