हिमाचल: कंगना के बयान से गर्माई सियासत, विक्रमादित्य बोले-मुद्दों पर करें बात

Himachal: Politics heated up due to Kangana's statement, Vikramaditya said - let's talk on the issues.
Himachal: Politics heated up due to Kangana's statement, Vikramaditya said - let's talk on the issues.
इस खबर को शेयर करें

शिमला : मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत की तरफ से मनाली में दिए गए बयान पर हिमाचल की सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस पार्टी ने उनको चुनावी सभा में बड़ा पप्पू व छोटा पप्पू जैसे शब्दों का प्रयोग करने पर आड़े हाथ लिया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनकी तरफ से दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मुद्दों पर बात करें और बताएं कि आपदा के समय हिमाचल से क्यों गायब थीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग भाजपा प्रत्याशी ने किया है, वैसा देवभूमि में पहले कभी नहीं हुआ है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह कंगना रणौत का बड़ी बहन की तरह सम्मान करते हैं और भगवान श्रीराम से उनको सद्बुद्धि देने की कामना करते हैं। उनको कुल्लू, मनाली, भुंतर, सैंज, सरकाघाट, बल्ह, मंडी सदर और रामपुर से जुड़े मुद्दों पर बात करनी चाहिए तथा यह बताना चाहिए कि उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या विजन है। उन्होंने कहा कि मनाली के मंच पर भी मुद्दों पर बात होनी चाहिए थी।