हिमाचल में चोरों ने रात के अंधेरे में मोबाइल की दुकान का शटर तोड़ उड़ाया सामान

Himachal thieves broke the shutter of the mobile shop in the dark of night
Himachal thieves broke the shutter of the mobile shop in the dark of night
इस खबर को शेयर करें

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान (Mobile Shop) का ताला तोड़ कर अंदर रखा सारा सामान चोरी कर लिया। मामला पुलिस थाना तलाई के तहत सामने आया है। चोरों (Thieves) ने शटर के ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखे हजारों के मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना देर रात की है। दुकान का मालिक जैसे ही सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे सूचना दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया और आगामी जांच शुरू की।

पुलिस को सौंपी शिकायत (Complaint) में विजय सिंह ने बताया कि वह बरठीं बाजार में वशिष्टा कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान करता है। रोजाना की तरह वह रात करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। विजय ने बताया कि अगली सुबह पड़ोसी दुकानदार पवन कुमार, उर्फ पम्मी ने फोन कर बताया कि उसकी दुकान का आधा शटर खुला है व ताला टूटा हुआ है। उसने बताया कि ताला शटर के साथ ही लटका हुआ था। जब दुकान में जाकर देखा तो उसकी दुकान से 4 एंड्राइड फोन, 10 कीपैड फोन व मोबाइल की एसेसरीज, एक सीपीयू गायब है। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।