अभी अभीः यूपी में सोना-चांदी में भारी उछाल, जान लें वरना लगेगा झटका

Right now: Huge jump in gold and silver in UP, know otherwise there will be a setback
Right now: Huge jump in gold and silver in UP, know otherwise there will be a setback
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। भारतीय सर्राफा बाजार ने गुरुवार यानि 29 सितंबर को सोना और चांदी के रेट्स जारी कर दिए हैं। कानपुर, मेरठ, आगरा और गोरखपुर हर जगह सोना और चांदी दोनों की कीमत पर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बतादें कि त्योहर सीजन के चलते अब कीमतें लगातार बढ़ सकती हैं। कानपुर में सोना और चांदी दोनों के दाम बढ़े हैं। बुधवार को सोना 50900 प्रति दस ग्राम और चांदी 56200 प्रति किलो रही। गुरुवार को सोना 51500 प्रति दस ग्राम और चांदी 57400 प्रति किलो रही।

आगरा में भी सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को सोना 50700 प्रति दस ग्राम और चांदी 55700 प्रति किलो रही। गुरुवार को सोना 51450 प्रति दस ग्राम और चांदी 57050 प्रति किलो रही। गोरखपुर में भी सोना-चांदी दोनों के दामों में बढ़ोत्तरी देखी गई। बुधवार को सोना 52300 प्रति दस ग्राम और चांदी 55000 प्रति किलो रही। गुरुवार को सोना 52400 प्रति दस ग्राम और चांदी 56000 प्रति किलो रही।

मेरठ में भी सोना-चांदी दोनों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। बुधवार को सोना 51150 प्रति दस ग्राम और चांदी 55900 प्रति किलो रही। गुरुवार को सोना 51700 प्रति दस ग्राम और चांदी 57000 प्रति किलो रही। सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले दिनों में त्योहार और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

एक शहर के अंदर भी सोना-चांदी के दो दुकानों में रेट का अंतर होता है। लेकिन कोई जेवर खरीदना हो तो मिला-जुलाकर ग्राहक का खर्च एक जैसा हो ही जाता है। दरअसल, जेवर पर सोना-चांदी के रेट के ऊपर मेकिंग चार्ज यानी बनाने का खर्चा लगता है। आप गौर करेंगे कि जिस दुकान में सोने का भाव कम होगा, वहां मेकिंग चार्ज 15-24 परसेंट तक ऊपर से लगता है।