Himachal Weather: हिमाचल में आज से करवट बदलेगा मौसम, तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट

Himachal Weather: Weather will change in Himachal from today, heavy rain alert for three days
Himachal Weather: Weather will change in Himachal from today, heavy rain alert for three days
इस खबर को शेयर करें

शिमला/धर्मशाला:  हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम एक बार फ‍िर करवट बदलने जा रहा है। पहले मौसम विभाग ने बारिश की कम संभावना जताई थी। लेकिन अब एकाएक मौसम में बदलाव आया है। प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार लाहुल स्पीति को छोड़ शेष जिलों में आंधी व बिजली गिरने और वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 15, 16 व 17 सितंबर को भारी वर्षा व आंधी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण वर्षा होगी।

मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर वर्षा हुई और इस कारण तामपान में गिरावट आई है और ठंडक बढ़ गई है। प्रदेश में सिरमौर के धैलाकुआं में 39.5, नाहन में 28 मिलीमीटर वर्षा, बीते चौबीस घंटों के दौरान शिमला में 6.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

राजधानी सहित अन्‍य स्थानों पर दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई और उसके बाद बादल छा गए और वर्षा हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट और न्‍यूनतम तापमान में करीब एक से दो डिग्री तक का अंतर आया है। प्रदेश में अभी भी 26 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।

पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम

शिमला
14 सितंबर, 23, 15, 15 सितंबर, 22, 15

ऊना
14 सितंबर, 35, 23, 15 सितंबर, 35, 22

कांगड़ा
14 सितंबर, 32, 20 15 सितंबर, 31, 20

तापमान की स्थिति

स्थान, न्‍यूनतम, अधिकतम
शिमला, 15.2, 22.4 सुंदरनगर, 19.2, 30.7 भुंतर, 17.1, 33.5
कल्पा, 10.5, 23.5 धर्मशाला, 18.4, 29.2 ऊना, 22.0, 34.2
नाहन, 21.1, 25.8 केलंग, 9.3, 24.4 सोलन, 18.4, 28.5