HPBOSE 12th Result 2024 Live: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 73.76% रहा परिणाम; 30 लड़कियां बनीं टॉपर

HPBOSE 12th Result 2024 Live: Himachal Board 12th result released, result was 73.76%; 30 girls became toppers
HPBOSE 12th Result 2024 Live: Himachal Board 12th result released, result was 73.76%; 30 girls became toppers
इस खबर को शेयर करें

HP Board 12th Result 2024 Declared LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने आज दोपहर 2.50 बजे के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा और बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किए. छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर या आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए डायेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपकी ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.

लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 10 में 41 में से 30

इस साल 73.76 प्रतिशत छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास की है. इनमें टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्रों की संख्या 41 है, जिसमें 30 छात्राएं शामिल हैं. इस साल भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल की कामाक्शी शर्मा ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 494 अंक हासिल (98.90 प्रतिशत) करके पूरे राज्य में टॉप किया है.

हिमाचल प्रदेश 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स
रैंक 1 – शाव्या कुमार: 500 में से 490 अंक – 98%
रैंक 2 – गुरप्रीत कौर: 488 अंक – 97.60%
रैंक 3 – दिव्यांश अग्रावल – 487 अंक – 97.40%
रैंक 3 – ईशा ठाकुर – 487 अंक – 97.40%
रैंक 4 – प्रियंका – 480 अंक – 96%
रैंक 4 – पीयूष संख्यान – 480 अंक – 96%
रैंक 5 – कनिका कौंडल – 479 अंक – 95.80%

HP 12th Result 2024: टॉप-10 रैंक में सरकारी स्कूल के 10 छात्र
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल 41 छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल की है. इस मेरिट लिस्ट में 31 स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों के हैं, जबकि 10 सरकारी स्कूल के छात्र हैं.

HPBoSE Plus Two Toppers: ये हैं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

साइंस टॉपर- कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान दोनों ने 500 में से 494 अंक (98.80 प्रतिशत) हासिल किए हैं.

आर्ट्स टॉपर- अर्शिता को 500 में से 490 अंक (98 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं.

कॉमर्स टॉपर- शाव्या 500 में से 490 अंक (98 प्रतिशत) प्राप्त करके कॉमर्स स्ट्रीम की टॉप बनी हैं.

HP 12th Science Toppers: कामाक्शी और छाया चौहान बनीं साइंस स्ट्रीम टॉपर
हिमाचल प्रदेश 12वीं साइंस स्ट्रीम में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80% के साथ पहला स्थान हासिल किया है. यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट-

HP Board 12th Result Pass %: पिछले 4 साल में सबसे सबसे खराब रिजल्ट
साल 2024 — 73.76%

साल 2023 — 79.4%

साल 2022 — 93.91%

साल 2021 — 92.77%

HP Board 12th Result 2024 Toppers: ये हैं 12वीं के टॉपर्स
1 कामाक्षी शर्मा: 98.89% – 494 मार्क्स (स्कूल:भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, कांगड़ा)
1 छाया चौहान: 98.89% – 494 मार्क्स (स्नोअर वैली पब्लिक स्कूल, कुल्लू)
2 श्रुति शर्मा: 98.40% – 492 (एसडी, पब्लिक स्कूल, हमीरपुर)
3 ऐंजल: 98.20% – 491 (माइनरेवा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, घुमरविन)
3 पीयूष ठाकुर: 98.20% – 491 (हिम ऐकेडमी पब्लिक स्कूल,हमीरपुर)
4 पलक ठाकुर: 98.00% – 490 (एसपीएस, इंटरनेशनल स्कूल, अनंत नगर)
4 अर्शिता: 98.00% – 490 (डीएवी, सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल)

HPBOSE Board 12th Result LIVE: इतने लड़के-लड़कियां हुए पास

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल, 43,964 लड़कों ने HPBOSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024 दी थी जिनमें से 30,572 छात्र पास हुए हैं. वहीं 41,575 लड़कियों में से 32,520 लड़कियां पास हुई हैं.

HP Board 12th Topper: 98.90% लाकर कामाक्शी शर्मा बनीं टॉपर
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल भारती विद्यापीठ पब्लिक स्कूल की कामाक्शी शर्मा ने टॉप पूरे राज्य में टॉप किया है. कामाक्शी ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं. कामाक्शी के 98.90 प्रतिशत आए हैं.

HP Board 12th Result 2024: 9,103 छात्र फेल, 13,276 की कंपार्टमेंट
बोर्ड सचिव डॉ विशाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं का रिजल्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि इस साल 85 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 63,092 परीक्षार्थी पास हुए हैं. जिनका पास प्रतिशत 73.76 रहा है. इस साल 9 हजार 103 छात्र 12वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं. वहीं, 13,276 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है.

HP Board 12th Result 2024 Out: लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 10 में 41 में से 30
इस साल 73.76 प्रतिशत छात्रों ने हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास की है. इनमें टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्रों की संख्या 41 है, जिसमें 30 छात्राएं शामिल हैं.

73.76% छात्र हुए पास, पिछले साल कम रहा 12वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत इस साल 73.76% रहा है, जो पिछले साल से कम है. पिछले साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 79.74 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.