‘मैं सिर्फ 14 साल की थी और कोई मुझे बार-बार…’, शर्मनाक घटना याद कर भावुक हुईं भूमि पेडनेकर, सुनाई आपबीती

'I was only 14 years old and someone repeatedly assaulted me...', Bhumi Pednekar became emotional after remembering the shameful incident, narrated her ordeal
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) क्राइम थ्रिलर ‘भक्षक’ की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं, जो 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस से प्रेरित बताई जा रही है, जिसमें बिहार के पूर्व विधायक ब्रजेश ठाकुर सहित 11 लोगों को कई लड़कियों के उत्पीड़न के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. भूमि पेडनेकर फिलहाल इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं. उन्होंने एक बातचीत में अपने साथ हुई एक छेड़छाड़ की घटना के बारे में बताया.

भूमि पेडनेकर के साथ छेड़छाड़ की घटना तब हुई थी, जब वे सिर्फ 14 साल की थीं. एक्ट्रेस ने ‘Hauterrfly’ से हुई बातचीत में बताया कि भीड़ में एक अनजान शख्स ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिसके सदमे से वह आज तक उबर नहीं पाई हैं.

भूमि पेडनेकर ने कहा, ‘मुझे वह घटना बहुत अच्छे से याद है. तब मुंबई के बांद्रा में अक्सर मेला लगता था. मैं तब करीब 14 साल की एक टीनएजर थी और अपने परिवार के साथ थी. मैं जानती थी कि क्या हो रहा है. मैं चल रही थी और कोई पीछे से मुझे चिकोटी काट रहा था. मैंने पीछे देखा, लेकिन समझ नहीं पाई कि कौन ऐसा कर रहा है, क्योंकि बहुत ज्यादा भीड़ थी.’

भूमि पेडनेकर आगे बोलीं, ‘कोई लगातार मुझे गलत तरीके से छू रहा था. मैं बुरी तरह आहत थी, जबकि मैं अपने परिवार के साथ थी. मेरी बील्डिंग के कई बच्चे भी वहां मौजूद थे, लेकिन मैंने उस वक्त कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं उस घटना से बुरी तरह निराशा थी.’

भूमि पेडनेकर ने घिनौनी घटना को याद करते हुए कहा, ‘अभी भी याद है कि उस घटना के बाद मुझे कैसा महसूस हुआ था. मुझे शख्स का छूना और चुकोटी याद है. यह कुछ ऐसा है, जिसे आपका शरीर याद रखता है. यह ऐसा सदमा है, जिससे आप कभी उबर नहीं पाते.’

भूमि पेडनेकर ने आखिर में कहा, ‘ऐसी घटनाओं का सामना करते वक्त आप सदमें में चले जाते हैं. आप नहीं जानते कि क्या करें. आप खुद में अपमानित महसूस करते हैं.’ बता दें कि वे साल 2023 में चार फिल्मों में नजर आई थीं. ‘भीड़’, ‘अफवाह’ और ‘थैंक्यू यू फॉर कमिंग’ को अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन ‘द लेडी किलर’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.