साल खत्म होने से पहले करनी है शादी, तो घोड़ी चढ़ने के 8 शुभ मुहूर्त बाकी

If you want to get married before the end of the year, then there are 8 auspicious times left to ride a mare.
If you want to get married before the end of the year, then there are 8 auspicious times left to ride a mare.
इस खबर को शेयर करें

Shubh Vivah Muhurt 2022: हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अब शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त निकल चुके हैं. पंचाग के मुताबिक इस साल लगन यानी शादी के केवल 8 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं. यानी अब आपके पास भी उन दोस्तों और शुभचिंतकों के घरों में होने वाली शादी के कार्ड आने वाले होंगे, जहां आपको जाना पड़ेगा. इसलिए समय पर अपनी तैयारी पूरी करने के लिए इन शुभ मुहूर्त और तारीखों से आपका रूबरू होना भी जरूरी है.

नवंबर माह के शुभ वैवाहिक मुहूर्त
ज्योतिषियों के मुताबिक, इस महीने ब्याह-शादी के लिए पहला शुभ मुहूर्त 24 नवंबर दिन गुरुवार को पड़ रहा है. गुरुवार के दिन सुबह 6:51 से लेकर शाम 7:37 तक बेहद शुभ योग बनेगा. जीवन साथी को पाने का अगला शुभ मुहूर्तों की बात करें तो नवंबर की 25 तारीख दिन शुक्रवार रात 10.45 से अगली सुबह 06.52 तक रहेगा. वहीं 27 तारीख दिन रविवार की रात 09.34 से अगली सुबह 06.54 बजे तक और 28 तारीख दिन सोमवार को सुबह 06.54 – सुबह 10.20 तक शादी समारोह के लिए शुभ मुहूर्त निकला है. ये वो समय है जब लोग विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.

दिसंबर में भी चार शुभ मुहूर्त
आपको बताते चलें कि इसी तरह से दिसंबर, 2022 में भी विवाह के लिए केवल चार ही शुभ मुहूर्त निकले हैं. दिसंबर महीने में शादी का पहला शुभ मुहूर्त 2 दिसंबर दिन शुक्रवार को फिर दूसरा 7 दिसंबर दिन बुधवार को, इसी तरह तीसरा मुहूर्त 8 दिसंबर दिन गुरुवार और चौथा 9 दिसंबर दिन शुक्रवार को पड़ेगा. इन सभी मुहूर्तों पर शुभ वैवाहिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं.

2 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 7.30 बजे से अगले दिन की सुबह 06.58 बजे तक

7 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – रात 08.46 से अगले दिन की सुबह 07.01 बजे तक

8 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 07.01 से अगले दिन की सुबह 07.02 बजे तक

9 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 07.02 – दोपहर 02.59 बजे तक

शुभ मुहूर्त का मानक नियम
ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, साल और महीना कोई भी हो लेकिन शुक्र के अस्त होने पर विवाह के शुभ मुहूर्त भी खत्म हो जाते हैं. इस हिसाब से इस साल 30 सितम्बर को शुक्र अस्त हुए और 21 नवंबर को उदय हुए. शुक्र के उदय होने के 3 दिन बाद से ही विवाह के शुभ मुहूर्त मिलने शुरू हो गए. आपको बताते चलें कि इस साल शुक्र के उदय होते ही अष्ट लक्ष्मी योग बना है. ऐसे में इस दौरान शादी के बंधन में बंधने वालों का वैवाहिक जीवन माता रानी की कृपा से खुशहाल बना रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)