पंजाब में भाजपा के साथ गठबंधन में कैप्टन अमरिंदर लड़ेंगे 38 सीटों पर चुनाव, देखे लिस्ट

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम का आज ऐलान होगा। कैप्टन की पार्टी 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पहली बार अमरिंदर कांग्रेस छोड़ कर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार भाजपा से गठबंधन भी उनका पहली बार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दोपहर बाद पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।

कहां- कितनी सीटें लड़ेगी कैप्टन की पार्टी

अमृतसर : राजासांसी, अमृतसर साउथ, जंडियाला, अजनाला
एसबीएस नगर : नवांशहर
​​​​​​​मानसा : बुडलाढ़ा, मानसा
​​​​​​​बठिंडा : रामपुरा फूल, बठिंडा अर्बन, बठिंडा रूरल
​​​​​​​मोगा : धर्मकोट और निहाल सिंह वाला
कपूरथला : भुलत्थ
​​​​​​​तरनतारन : खडूर साहिब, पट्‌टी
लुधियाना : दाखा, लुधियाना साउथ, आत्मनगर, लुधियाना ईस्ट
पटियाला : पटियाला, सनौर, समाना, शुतराणा, पटियाला रूरल
​​​​​​​बरनाला : भदौड़, महलकलां
​​​​​​​मलेरकोटला : मालेरकोटला, अमरगढ़
​​​​​​​गुरदासपुर : फतेहगढ़ चूड़ियां
​​​​​​​जालंधर : नकोदर, आदमपुर
फिरोजपुर : फिरोजपुर रूरल, जीरा
फरीदकोट : कोटकपूरा
​​​​​​​फतेहगढ़ साहिब : बस्सी पठाना
मोहाली : खरड़
​​​​​​​मुक्तसर : गिद्दड़बाहा, मलोट
भाजपा 35 और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त 14 सीटें घोषित कर चुकी
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा पंजाब चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है।