मुजफ्फरनगर उपचुनाव में विपक्ष ने भाजपा को सिर के बल ठोका, जानें, किसे मिले कितने वोट

In the Muzaffarnagar by-election, the opposition hit the BJP on its head, know who got how many votes
In the Muzaffarnagar by-election, the opposition hit the BJP on its head, know who got how many votes
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। UP by election result: मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में कैलावड़ा के प्रमोद कुमार (अन्ना) 1290 वोट से विजयी हुए है। वहीं गुरुवार को जिला पंचायत उप चुनाव में 53.70 प्रतिशत मतदान हुआ था।

किसको कितने मत मिले
संजीव नंबरदार को-3990
रविंद्र प्रधान को-5389
प्रमोद अन्ना को-6679
रोशन लाल सैनी को-5387
सुंदर पाल को-34
अमित कुमार को-16 मत मिले
325 मत निरस्त हुए।

वार्ड नंबर 34 में जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव गुरुवार की सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान हुआ था। सुबह के समय मतदान केंद्रों पर भीड़ कम रही। उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार ने जानसठ ब्लॉक के गांव राजपुर कलां में पहुंचकर मतदान केंद्र का निरीक्षण किया था।

वहीं दोपहर बाद मतदाताओं की मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लगी रही। लोगों के बीच दोपहर बाद उत्साह दिखा था। वहीं शाम तक कुल 53.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ शकील अहमद, तहसीलदार संजय सिंह, जानसठ थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह मौजूद रहे थे।