IND A vs NZ A: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल होंगे भारतीय टीम के कप्तान

IND A vs NZ A: Shubman Gill will be the captain of the Indian team against New Zealand
IND A vs NZ A: Shubman Gill will be the captain of the Indian team against New Zealand
इस खबर को शेयर करें

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है. एक सितंबर से बेंगलुरू में होने वाले न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें यशस्वी जायसवाल समेत कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं, टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में शार्दुल ठाकुर, जलज सक्सेना और शाहबाद अहमद जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

शुभमन गिल का हालिया परफॉर्मेंस
शुभमन गिल अभी जिम्बाब्वे के दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं इससे पहले वो वेस्टइंडीज दौरे पर भी गए थे, जहां उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. भारत ए टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी को भी मौका मिला है. शम्स मुलानी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए 6 मैचों में 45 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में भी उन्होंने 29 विकेट चटकाए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए के मैच
भारत को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरू में खेलने हैं. पहला मैच 1-4 सितंबर तक, दूसरा मैच 8-11 सितंबर तक और तीसरा मुकाबला 15-18 सितंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज भी होगी, लेकिन उसके लिए टीम का चयन अभी नहीं हुआ है.

चार दिवसीय मैचों के लिए टीम भारत ए
शुभमन गिल (कप्तान), यश दूबे, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद और मनिशंकर मूरासिंह.