छत्‍तीसगढ़ में आइपीएस अफसरों के तबादले, इन्‍हें मिली नई जिम्‍मेदारी, देखें लिस्‍ट

IPS officers transferred in Chhattisgarh, they got new responsibility, see list
IPS officers transferred in Chhattisgarh, they got new responsibility, see list
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। CG IPS Transfer: छत्‍तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। भूपेश बघेल सरकार ने चार आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पारुल माथुर, प्रखर पांडेय, राजेश कुकरेजा और आशुतोष सिंह शामिल हैं। पारुल माथुर को डीआईजी छसबल सरगुजा की जिम्‍मेदारी दी गई है। इससे पहले रायपुर एसीबी में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थीं। प्रखर पांडेय पुलिस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा रायपुर से रायपुर एसीबी में डीआईजी बनाए गए हैं। राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई बनाए गए हैं।आशुतोष सिंह सेनानी 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा से पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाए गए हैं।
चार आइपीएस अधिकारियों के तबादले

पारुल माथुर- डीआईजी, छसबल, सरगुजा
प्रखर पांडेय- डीआईजी, एसीबी
राजेश कुकरेजा- कमांडेंट, प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई
आशुतोष सिंह- एसपी- सारंगढ़-बिलाईगढ़

छत्‍तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने रिटायर्ड आएएस अफसर निरंदान दास को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है। सरकार ने उन्‍हें आबकारी आयुक्‍त बनाया है। मालूम हो कि निरंजन दास 31 जनवरी को इसी पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्‍हें संविदा नियुक्ति देकर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की अहम जिम्‍मेदारी दी गई। उन्‍हें विभाग का सचिव बनाया गया। सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार निरंजन दास को आबकारी आयुक्त के साथ नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक, स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के एमडी और वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रिटायर होने से पहले निरंजन दास के पास ये सभी विभाग की जिम्‍मेदारी थी।