हरियाणा में जेजेपी ने दूसरी लिस्‍ट की जारी, इन उम्‍मीदवारों को टिकट देकर जताया भरोसा

JJP released second list in Haryana, expressed confidence by giving tickets to these candidates
JJP released second list in Haryana, expressed confidence by giving tickets to these candidates
इस खबर को शेयर करें

अंबाला। हरियाणा में जेजेपी ने लोकसभा उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की है। साथ ही करनाल उपचुनाव के लिए भी जेजेपी ने उम्‍मीदवार का एलान किया। अंबाला से डॉ. किरण पुनिया, कुरुक्षेत्र से पालाराम सैनी, करनाल से देवेंद्र कादियान, सोनीपत से भूपेंद्र मलिक और रोहतक से रविंद्र सांगवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राजिंद्र मदान (रामा मदान) पर अपना भरोसा जताया है।

पहली लिस्ट में पांच सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
पहली लिस्ट में लोकसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की थी। इसमें जेजेपी ने पहली लिस्ट में पांच मजबूत प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वहीं, हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला प्रत्याशी होंगी। जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया उम्मीदवार होंगे। जबकि फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सिरसा से रमेश खटक पर अपना दांव खेला है।

ये हैं हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर JJP के उम्मीदवार
लोकसभा सीट उम्मीदवार
हिसार नैना सिंह चौटाला
भिवानी-महेंद्रगढ़ राव बहादुर सिंह
गुरुग्राम राहुल यादव फाजिलपुरिया
फरीदाबाद नलिन हुड्डा
सिरसा रमेश खटक
अंबाला डॉ. किरण पुनिया
कुरुक्षेत्र पालाराम सैनी
करनाल देवेंद्र कादियान
सोनीपत भूपेंद्र मलिक
रोहतक रविंद्र सांगवान