अभी-अभी: हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, 4 मई को….

इस खबर को शेयर करें

कनीना:Panchayat elections in Haryana: हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में अब चार मई को सुनवाई की जाएगी। फरवरी-मार्च 2021 में पंचायतों का कार्यकाल पूरा हो गया था। जुलाई 2021 में कोविड की वजह से चुनाव नहीं करवाए गए थे। सरकार अब चुनाव करवाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ की ओर से पुरानी शर्तों के मुताबिक चुनाव कभी भी कराने को कहा था। लेकिन 50 फीसदी महिलाओं के आरक्षण तथा बीसी कैटेगरी को आठ फीसदी आरक्षण देने को लेकर कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने को कहा है। सरकार की ओर से कोर्ट में जल्द चुनाव की दिशा में काम किया जा रहा है। मतदाता सूचियों को बीते समय अपडेट किया जा चुका है। सरकार के महाधिवक्ता की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया है।