- बिंदु कर देगी ऐसा कांड, नहीं हुआ किसी को यकीन, जिसने भी सुना दहल गया - October 3, 2024
- अचानक हुआ पेट दर्द और हो गई मौत, डॉक्टर भी नहीं जानते थे इस 18 साल की लड़की की जानलेवा बीमारी - October 3, 2024
- टिकट लिया और ट्रेन में आकर सो गए, नींद खुली तो आसपास देख छूटे पसीने, मिन्नतें भी काम नहीं आयीं और फिर… - October 3, 2024
नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में एयर पॉल्युशन (Delhi Air Pollution) के कारण हेल्थ प्रॉब्लम्स (Health Problems) की मार झेल रहे लोगों को अभी अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. सोमवार सुबह की शुरुआत भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब स्तर के साथ हुई. दिल्ली में AQI लेवल 352 यानि ‘बहुत खराब’ पर बना हुआ था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक, अगले तीन दिन तक PM2.5 का लेवल अगले तीन दिन तक ‘बहुत खराब’ स्तर पर बना रहेगा, ऐसे में हेल्थ एडवाइजरी में भी कहा है कि हृदय, फेफड़ों की बीमारी, बुजुर्ग एवं बच्चों ज्यादा वक्त तक बाहर जाने एवं ज्यादा परिश्रम करने से बचें.
सफर इंडिया के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता (PM2.5 का लेवल) बहुत खराब बनी हुई, जोकि क्रमश: इस प्रकार है.
पूसा : 336
लोधी रोड : 336
एयरपोर्ट टी3 : 357
नोएडा : 414
मथुरा रोड : 389
आया नगर : 342
IIT Delhi : 339
गुरुग्राम : 358
इंदिरापुरम : 232
लोनी : 324
अपने शॉर्ट रेंज के पूर्वानुमान में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की तरफ ने कहा है कि दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब वायु गुणवत्ता का संकेत देता है. परिवहन स्तर की हवाएं आज रात से 11 बजे तक तेज और अनुकूल उत्तर पश्चिम दिशा से आने की संभावना है. जैसे-जैसे खेतों में पराली जलाने की संख्या तेजी से कम हो रही है, दिल्ली में PM2.5 संबंधित प्रदूषकों का प्रतिशत उच्च हवा की गति के बावजूद कम रह सकता है.
उधर, वायु प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक सोमवार से प्रभावी हो गई है. हालांकि अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इस बीच ऑनलाइन कक्षाएं व बोर्ड परीक्षाएं चलती रहेंगी. वहीं, गैर जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों पर लगाई गई पाबंदी को भी 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली सरकार की कर्मचारियों को घरों से ही काम करने के लिए कहा गया है. इस संबंध में रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया गया. साथ ही दिल्ली मेट्रो, रेलवे व राष्ट्रीय महत्त्व से जुड़े कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार के निर्माण या तोड़फोड़ की इजाजत नहीं है. निजी क्षेत्र को कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने का सुझाव दिया गया है.