अभी-अभीः आजम खान पर हुई कार्रवाई तो फट पड़े जयंत चौधरी, बोलेः इन भाजपा वालों की…

Just now: The action taken on Azam Khan broke down Jayant Chaudhary, said: These BJP people...
Just now: The action taken on Azam Khan broke down Jayant Chaudhary, said: These BJP people...
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सवाल उठाते हुए यूपी के विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जयंत ने पत्र में भाजपा विधायक विक्रम सैनी के मामले का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

जयंत ने पत्र में लिखा है कि हेट स्पीच मामले में आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई पर भााजपा विधायक विक्रम सैनी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है जबकि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगो के लिए स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 11 अक्तूबर 2022 को जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई है। उन्होंने पूछा कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए आपके मानक अलग-अलग हैं? उन्होंने भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।